आरपीएफ रांची ने टाटीसिलवे स्टेशन पर 26 शराब की बोतलें जब्त की
न्यूज़ लहर संवाददाता
रांची:रांची रेल मंडल में मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर “ऑपरेशन सतर्क” के तहत लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 18 नवंबर 2024 को रांची आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त अशोक कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में टाटीसिलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 18624 में एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा गया।
आरपीएफ पोस्ट रांची के अधिकारियों और स्टाफ ने उस व्यक्ति को रोका और पूछताछ की। उसने अपना नाम सौरव कुमार (उम्र 25 वर्ष), निवासी पिरापुर, जंदाहा, वैशाली (बिहार) बताया। जांच के दौरान उसने स्वीकार किया कि उसके पास रॉयल स्टैग कंपनी की 26 शराब की बोतलें हैं, जिन्हें उसने टाटीसिलवे से खरीदा था और ट्रेन के माध्यम से बिहार ले जाकर ऊंचे दामों पर बेचने की योजना थी।
आरपीएफ ने शराब की सभी बोतलें जब्त कर लीं। आरपीएफ के एएसआई रवि शेखर ने जब्त शराब को आबकारी विभाग, रांची को सौंप दिया।
जब्त शराब की अनुमानित कीमत 9600 रुपये बताई गई है। इस कार्रवाई से रेलवे सुरक्षा बल ने अवैध शराब तस्करी पर प्रभावी रोक लगाने की प्रतिबद्धता दिखाई है।