weather report

भंडरा में तापमान 12 डिग्री तक पहुंचा , लोगों की दिनचर्या में बदलाव, गर्म कपड़े की मांग बढ़ी दीपक अधिकारी भंडरा संवाददाता की रिपोर्ट 

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: भंडरा में बादलों का साया मंडराने से तापमान मिनिमम 12 डिग्री तक पहुंचा . ठंड में वृद्धि के कारण लोगों के दिनचर्या बदल गई है. शाम होते ही चौक चौराहे सड़क सन्नाटे हो रहे हैं. लोगों की दिन की सुबह की शुरुआत भी देर से शुरू हो रही है. ठंड में बढ़ोतरी के कारण लोग घरों से देर से निकल रहे हैं. जबकि शाम को जल्द ही घर में आ जा रहे हैं.

गर्म कपड़े गर्म पेय पदार्थ की बाजार में मांग बढ़ गई है. कंबल, रजाई, स्वेटर, जैकेट, साल, टोपी इन सभी कपड़ों की मांग बढ़ी हुई है. उनी कपड़ों के दुकानदारों का कहना है कि एक सप्ताह पहले तक ठंडा नहीं बढ़ने के कारण ऊनि कपड़ों की मांग बहुत कम थी. पिछले 5 दिनों से ठंड में बढ़ोतरी के बाद उन्नि कपड़ों की मांग बढ़ गई है . गर्म पेय पदार्थ चाय कॉफी की दुकानों पर भीड़ देखने को मिल रही है.

चाय दुकानदार बता रहे हैं कि सुबह एवं शाम में चाय पीने वाले ग्राहकों की भीड़ बढी है.मौसम वैज्ञानिक का कहना है की अभी बादल ऐसे ही छाए रहेंगे और तापमान में लगातार गिरावट होंगी ऐसे भी दीपावली और छठ पूजा के बाद ठंडक बढ़ने ही लगती है

चुंकि सूर्य दक्षिणायान होने के कारण तथा अगहन मास होने पर ठंडक दस्तक देने लगती है और माघ में पूर्ण रूपेण ठंडक अपने आगोश में लें लेती है इसलिए डॉक्टर का भी कहना है की ठंडक से बच्चे और बुजुर्ग बचे और गर्म कपड़ा के साथ माथा और कान को ज्यादा बचाएँ रखने की आवस्यकता है |

Related Posts