सेल गुवा के तत्वाधान मे ब्लास्टर एंड माइनिंग मेट ट्रेड टेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।गुवा में खान सुरक्षा महानिदेशालय (चाईबासा क्षेत्र) के तत्वाधान में 62 वा वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर ब्लास्टर एंड माइनिंग मेट ट्रेड टेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन 20 नवम्बर को गुआ अयस्क माइंस के सौजन्य से सम्पन्न हुआ। इस ट्रेड टेस्ट में ए-1-ए श्रेणी की खदानों में सेल की किरीबुरू, मेघाहातुबुरू, गुआ और टाटा स्टील की नोआमुंडी ने भाग लिया।
इस अवसर पीआर सभी माइंस से आये हुए मेट्स एंड ब्लास्टर के कौशल और ज्ञान का परीक्षण समिति के सदस्य भरत रेड्डी, नोआमुंडी,डी.सी.परिडा मेघाहातुबुरू, हेमंतससमल किरीबुरू और संयोजक गुआ खदान के तारा चंद के द्वारा किया गया।
जीएम (खान ) एस.पी. दास,
और ई एंड एल ने ट्रेड टेस्ट के समिति सदस्यों और प्रतिभागियों को बधाई दी। इस अवसर पर समिति के सदस्यों के अलावा डीजीएम (खनन) निरंजन चौधरी,सुरक्षा अधिकारी सह
डीजीएम मिलन नंदी, डीजीएम (सीएसआर) अनिल कुमार आदि मौजूद हैं।