Regional

हटिया रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा: फायर एक्सटिंग्विशर फटने से 5 रेलकर्मी घायल

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

रांची: हटिया रेलवे स्टेशन के यांत्रिकी विभाग में बुधवार शाम एक गंभीर हादसा हो गया। रूटीन जांच के दौरान एक फायर एक्सटिंग्विशर फट गया, जिससे यार्ड में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में पांच रेलकर्मी घायल हो गए, जिनमें तकनीशियन मनोज कुमार, अरविंद कुमार, गणेश कुमार, ममता देवी और अनुपा शामिल हैं।

डॉक्टरों के अनुसार, मनोज कुमार का बायां पैर घुटने से नीचे टूट गया है, और अरविंद कुमार के पैर में गहरी चोट आई है। दोनों को बेहतर इलाज के लिए रामप्यारी अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं, गणेश कुमार का इलाज रेल अस्पताल में जारी है। ममता देवी और अनुपा को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

घटना शाम करीब 5 बजे की है। फायर एक्सटिंग्विशर फटने की तेज आवाज से यार्ड में काम कर रहे अन्य कर्मचारी भी घबरा गए। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल और अस्पताल का दौरा किया। डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्र ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं।

 

रेलवे अधिकारी यह पता लगाने में जुटे हैं कि फायर एक्सटिंग्विशर फटने की वजह तकनीकी खामी थी या लापरवाही। इस घटना ने यांत्रिकी विभाग की सुरक्षा प्रक्रियाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हादसे की असली वजह स्पष्ट हो पाएगी।

Related Posts