Sports

शाह स्पोर्ट्स अकादमी चक्रधरपुर सेमीफाईनल में*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे एस आर रूंगटा बी-डिविजन लीग के अंतर्गत आज खेले गए दूसरे क्वार्टर फाईनल मुकाबले में शाह स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी चक्रधरपुर ने लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर को एक नजदीकी मुकाबले में मात्र पाँच रनों से पराजित कर सेमीफाईनल में अपना स्थान पक्का कर लिया।

चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब के कप्तान ने जीता तथा विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए शाह स्पोर्ट्स अकादमी ने निर्धारित तीस ओवर में सात विकेट खोकर 247 रनों का स्कोर खड़ा किया।

नितेश पासवान ने आठ चौकों एवं तीन छक्कों की मदद से 67 रन तथा कप्तान डेविड सागर मुंडा ने आठ चौकों एवं तीन छक्कों की सहायता से 56 रनों की शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली। अन्य बल्लेबाजों में सर्वोजीत डे ने 33 नाबाद रन तथा हर्ष बाजरा ने 29 रन बनाए।

लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब की ओर से विवेक चौरसिया, पियुष कुमार, अमिनेष सिंह, अजय प्रधान एवं अंकित मिश्रा को एक-एक विकेट हासिल हुआ।

जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब के बल्लेबाजों ने भी भरपूर प्रयास किया पर पूरे तीस ओवर खेलकर नौ विकेट के नुकसान पर 242 रन ही जुटा पाए और पाँच रनों के अंतर से मैच उनके हाथ से निकल गया। इस टीम की ओर से सौरभ गुप्ता ने एक चौका एवं छः छक्कों की सहायता से 51 रन, ललित सिंह भोज ने पाँच चौकों एवं एक छक्का की सहायता से 50 रन, पियुष कुमार ने आठ चौकों एवं एक छक्का की मदद से नाबाद 49 रन एवं कप्तान विवेक चौरसिया ने दो चौकों एवं तीन छक्कों की सहायता से 41 रन बनाए। शाह स्पोर्ट्स की ओर से इशरार अहमद ने 49 रन देकर तीन विकेट तथा महेश सुलेंद्र दास ने 47 रन देकर दो विकेट हासिल किए। डेविड सागर मुंडा, मंजर आलम एवं रोहन पासवान को एक-एक विकेट मिला।

कल विश्राम का दिन है और परसों यानि शुक्रवार 23 नबंवर को तीसरा क्वार्टर फाईनल मैच लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर एवं राइवल क्लव गुवा के बीच खेला जाएगा।

Related Posts