Crime

चाईबासा में रेलवे पटरी से शव बरामद , हत्या की आशंका

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:चाईबासा में रेलवे पटरी पर से एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान 36 वर्षीय जितेंद्र शर्मा के रूप में हुई है, जो कल्याणपुर आनंद मार्ग मोहल्ले का निवासी था। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवान मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जितेंद्र की मौत केवल हादसा नहीं हो सकती, बल्कि इसमें हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। घटना की परिस्थितियां संदेहास्पद प्रतीत हो रही हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

परिवार वालों ने भी हत्या की आशंका जताई है और जल्द से जल्द सच्चाई सामने लाने की मांग की है।

फिलहाल, पुलिस और आरपीएफ संयुक्त रूप से इस मामले की तहकीकात में जुटी हुई हैं।

Related Posts