Regional

दो बच्चों के साथ माँ की जिंदा जलकर मौत,घर में सो रहा था परिवार,अचानक लगी आग,पिता की स्थिति गंभीर

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

बिहार : भागलपुर जिले में आग लगने की घटना से एक महिला और दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। इस घटना में घर के मालिक गौतम यादव बुरी तरह से झुलस गए। दरअसल, घर में जब अचानक से आग लगी तब घर में महिला और उसके दो बच्चों गहरी नींद में सो रहे थे।इस दौरान आग लग गई और तीनों की जिंदा जलकर मौत हो गई। यह घटना गुरुवार की देर रात की है।

यह घटना पीरपैंती के परशुरामपुर पंचायत स्थित अठनिया दियारा की है।हालांकि, आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है। वहीं, ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग से झुलसे गौतम को स्थानीय लोगों ने अस्पताल में कराया भर्ती। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

घर में गौतम की पत्नी वर्षा देवी, 7 वर्षीय बेटा प्रत्यूष और 5 वर्षीय पुत्री ज्योति कुमारी घर में सोई थी। इस दौरान घर में आग लग गई।जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। आग कैसे लगी इसकी किसी को जानकारी नहीं है।घटना के बाद इलाके में मातम पसरा है। इस घटना से एक झटके में पूरा परिवार तबाह हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार, घर में आग लगने के बाद गौतम किसी तरह घर से बाहर भाग आया। इस दौरान उसकी पत्नी और बच्चे अंदर ही रह गए, जिसकी वजह से उनकी जलकर मौत हो गई।

Related Posts