गढ़वा में 16 लाख के मोबाइल चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार, 100 मोबाइल बरामद
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:गढ़वा जिले के मझिआंव बाजार स्थित मां वैष्णवी मोबाइल दुकान में वेंटीलेटर तोड़कर 105 स्मार्टफोन चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। इस घटना को लेकर वादी सुमित कुमार के आवेदन पर मझिआंव थाना कांड संख्या-112/2024, धारा-331(4)/305 बीएनएस दर्ज की गई थी।
पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारियां
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम ने तकनीकी साक्ष्य के आधार पर छापेमारी करते हुए घटना में संलिप्त अभियुक्त कृष्ण कुमार चौधरी और मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और बताया कि चोरी के मोबाइलों को उनके साले और साढ़ू ने विभिन्न स्थानों पर छिपाया था।
बरामदगी
छापेमारी के दौरान दो बोरी में 96 मोबाइल फोन और चोरी के उपयोग किए गए चार मोबाइल फोन सहित कुल 100 मोबाइल बरामद किए गए। बरामद सामानों का अनुमानित मूल्य करीब 16 लाख रुपये है।
फरार अभियुक्त की तलाश जारी
अभियुक्त बसंत चौधरी, जो चोरी में इस्तेमाल सफेद रंग की अपाची मोटरसाइकिल लेकर फरार है, की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
छापेमारी दल
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार के नेतृत्व में इस कार्रवाई में कई पुलिसकर्मियों ने अहम भूमिका निभाई।
पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई कर न केवल चोरी का खुलासा किया, बल्कि अधिकांश चोरी के मोबाइल भी बरामद कर लिए। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।