जमशेदपुर में वार्षिक लघु फिल्म महोत्सव ‘शॉर्ट्स-2024’ का आयोजन
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।जमशेदपुर में वार्षिक लघु फिल्म महोत्सव ‘शॉर्ट्स-2024’ का 17वां संस्करण 23 और 24 नवंबर को सेंटर फॉर एक्सीलेंस (सीएफई) में आयोजित किया जाएगा। इस महोत्सव में विभिन्न विषयों पर आधारित 20 लघु फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी, जिनकी अवधि 2 से 27 मिनट के बीच होगी।
फिल्मों का चयन और प्रदर्शन
इस वर्ष की प्रदर्शित फिल्मों में 11 हिंदी, 5 बंगाली, 3 अंग्रेजी और एक मूक फिल्म शामिल है। महोत्सव में जमशेदपुर, घाटशिला, रांची, मुंबई, दिल्ली और कोलकाता के फिल्म निर्माताओं द्वारा बनाई गई फिल्मों का चयन किया गया है।
संवाददाता सम्मेलन
इस संबंध में शुक्रवार को सेंटर फॉर एक्सीलेंस के मीटिंग हॉल में एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में टेक 5 कम्यूनिकेशन कोलकाता के चीफ तथा फिल्म डायरेक्टर तथागत भट्टाचार्जी, रंगमंच के कलाकार गौतम शंकर दास और सिद्धार्थ सेन ने जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि महोत्सव का उद्देश्य झारखंड के उभरते फिल्म निर्माताओं को एक मंच प्रदान करना है।
महोत्सव का कार्यक्रम
महोत्सव के पहले दिन 10 और दूसरे दिन 10 फिल्में दिखाई जाएंगी। सभी फिल्मों के निर्देशक भी इस दौरान उपस्थित रहेंगे, जिससे दर्शकों को उनके काम के बारे में सीधे जानकारी प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
इस प्रकार, ‘शॉर्ट्स-2024’ महोत्सव न केवल फिल्मों का प्रदर्शन करेगा बल्कि यह सामाजिक मुद्दों और रचनात्मक विषयों पर चर्चा करने का भी एक मंच होगा।
आगामी दिनों में यह महोत्सव निश्चित रूप से स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर फिल्म निर्माण की नई संभावनाओं को उजागर करेगा।