कुदाल से काटकर दामाद ने ससुर की कर दी हत्या….आरोपी गिरफ्तार
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखण्ड: खूंटी जिले के खूंटी थाना क्षेत्र के पोसेया गांव में एक व्यक्ति की कुदाल से काटकर हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान मुरहू थाना क्षेत्र के लोहडीह गांव निवासी सतीश नाग (75 वर्ष) के रूप में की गई है।मिली जानकारी के अनुसार सतीश नाग अपनी बेटी से मिलने उसके ससुराल पोसेया गांव आया था।इस क्रम में दामाद रमिया पहान ने घर के आंगन में ही कुदाल से काटकर ससुर की हत्या कर दी। घटना गुरुवार देर शाम की बताई जा रही है।
घटना के बाद आरोपी रमिया पहान के पुत्र ने खूंटी थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को बरामद कर थाने ले आई है।साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
घटना की पुष्टि डीएसपी वरुण रजक ने की है।उन्होंने बताया कि गुरुवार देर शाम एक युवक खूंटी थाना पहुंचकर अपने नाना की हत्या के बारे में जानकारी दी थी। उसके बाद पुलिस युवक को लेकर घटनास्थल पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।डीएसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसका ससुर के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसके कारण गुस्से में उसने ससुर की हत्या कर दी।
वहीं परिजनों ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया कि आरोपी मानसिक विक्षिप्त है और सनकी भी है। गांव में अजीबोगरीब कपड़े पहनकर घूमता रहता है। शरीर पर कपड़े के साथ टिन को बांध कर रहता है पुलिस ने जब आरोपी को गिरफ्तार किया तो उस वक्त भी आरोपी कपड़े के अंदर टिन को छाती में बांध कर रखे हुए था।वहीं घुटने में लोहे का प्लेट बांधकर रखा था।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि गांव वाले अक्सर उसके साथ मारपीट करते हैं। इसलिए वह लोहा और टिन से बने सामानों को अपने शरीर में पहनता है। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।