शादी कर भाग रहे युवक-युवती को परिजनों ने पकड़ा, पुलिस दोनों को पकड़कर थाने ले गयी,पूछताछ के बाद युवक-युवती को छोड़ दिया
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।धनबाद में प्रेम विवाह कर भाग रहे युवक-युवती को गुरुवार की रात परिजनों ने सरायढेला के स्टीलगेट में पकड़ लिया।इसके बाद बीच सड़क पर घंटों हंगामा हुआ।सूचना मिलने पर पहुंची सरायढेला पुलिस दोनों को पकड़कर थाने ले गयी।पूछताछ के बाद युवक-युवती को देर रात छोड़ दिया गया।
जानकारी के अनुसार युवक निरसा व युवती बंगाल की रहने वाली है। दोनों ने अपने घर से भागकर विवाह रचा लिया।गुरुवार को युवक को जानने वाले किसी ने दोनों को सरायढेला में देख लिया और इसकी सूचना उनके परिजनों को दे दी।
आनन फानन में पहुंचे युवक के परिजन उसे जबरन घर ले जाना चाहते थे युवक इसके लिए तैयार नहीं था।इसे लेकर स्टीलगेट में हंगामा हुआ।