गिरिडीह: तेज रफ्तार सीमेंट ट्रक दो घरों में घुसा, चालक की मौत, परिवार बाल-बाल बचा
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:गिरिडीह जिले के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। गांडेय-जामताड़ा मार्ग पर बेलाटांड़ के पास एक तेज रफ्तार सीमेंट से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने दो घरों में घुस गया। इस दुर्घटना में दोनों घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान धनबाद के भागा निवासी विकास यादव के रूप में हुई है।
बाल-बाल बचा परिवार
हादसे के वक्त घर के लोग अंदर सो रहे थे, लेकिन गनीमत रही कि वे सभी सुरक्षित बच गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग और पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया।
शव निकालने में लगी घंटों मशक्कत
पुलिस ने बताया कि ट्रक का चालक स्टीयरिंग में बुरी तरह फंसा हुआ था। जेसीबी की मदद से मलबा हटाकर घंटों की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है।