Regional

करीम सिटी कॉलेज में एनएसएस द्वारा कौमी एकता सप्ताह पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।जमशेदपुर करीम सिटी कॉलेज के एनएसएस इकाई द्वारा कौमी एकता सप्ताह के पांचवे दिन 23 नवंबर 2024 को चित्रकला, पॉट पेंटिंग, क्रिएट आउट ऑफ वेस्ट, और मेहंदी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉ. मोहम्मद रियाज, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आले अली, एनएसएस समन्वयक सैयद साजिद परवेज, एनएसएस स्वयंसेवक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

चित्रकला प्रतियोगिता का विषय हमारा जमशेदपुर और पॉट पेंटिंग का विषय पर्यावरण बचाओ रखा गया। निर्णायक के रूप में चित्रकला शिक्षक अपूर्व डे उपस्थित रहे। क्रिएट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता में छात्रों ने बेकार वस्तुओं से आकर्षक चीजें जैसे कान की बालियां, पेन स्टैंड और सजावट के सामान बनाए। इस प्रतियोगिता की निर्णायिका शिक्षिका तस्नीम कौसर थीं।

मेहंदी प्रतियोगिता में दुल्हन की मेहंदी विषय पर सुंदर डिजाइनों का प्रदर्शन किया गया। इसमें निर्णायिका हीना खान और डॉ. फरजाना अंजुम थीं।

सभी प्रतियोगिताओं में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। अंत में, डॉ. आले अली और सैयद साजिद परवेज ने निर्णायकों को पौधा और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Related Posts