ईसाई समुदाय के लोगों ने ख्रीस्त राजा पर्व मनाया
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड ।ख्रीस्त राजा का पर्व आज रविवार को गुवा रोमन कैथोलिक चर्च में ईसाई समुदाय के विश्वासी लोगों ने गुवा वन विभाग कार्यालय स्थित होली फैमिली मिडिल स्कूल गुवासाई से प्रार्थना के साथ जुलूस निकाला गया। यह जुलूस होली फैमिली स्कूल से निकलकर रेलवे मार्केट होते हुए रोमन कैथोलिक चर्च पहुंचा।
जहां रोमन कैथोलिक चर्च के फादर पास्कल भुंईया के द्वारा पवित्र ख्रीस्तयांग मनाया गया। जिसमें काफी संख्या में ईसाई समुदाय के विश्वासयों ने भाग लिया। इस दौरान ख्रीस्त राजा पर्व पर ओलिवर तिर्की, हाविल आइंद,राजू समद, सुमन लकड़ा, कलवर्ट डांहागा,
सेलेस्टिन बाड़ा, दीपिका लकड़ा, मोना ग्रांट, मार्गरेट तिर्की, नीलिमा तिग्गा, जसीनता तिग्गा, अनीमा लुगून, पुष्पा एक्का सहित अन्य मौजूद थे।