संभल: जामा मस्जिद सर्वे के दौरान बवाल, पुलिस पर पथराव, लाठीचार्ज और तनाव

न्यूज़ लहर संवाददाता
उत्तर प्रदेश :संभल में जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद ने रविवार सुबह बड़ा रूप ले लिया। कोर्ट के आदेश पर मस्जिद का सर्वे करने पहुंची टीम का हिंदू पक्ष ने समर्थन किया, लेकिन विरोध करने वाले उपद्रवियों ने भारी संख्या में जुटकर पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया।
स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया। घटनास्थल पर डीएम, एसपी सहित भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पूरे इलाके में तनाव व्याप्त है, और जामा मस्जिद की ओर जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं।
सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और पीएसी बल तैनात किया गया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पहले ही सपा सांसद जिया उर रहमान के पिता समेत 34 लोगों को शांति भंग की आशंका में पाबंद किया गया था।
विवाद की जड़ जामा मस्जिद में हरिहर मंदिर होने के हिंदू पक्ष के दावे को बताया जा रहा है। पुलिस और प्रशासन स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं।