Crime

नारकोटिक्स विभाग की टीम और पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की,1.30 करोड़ का डोडा सहित दो गिरफ्तार, तस्करों ने की टीम पर फायरिंग…!

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

राँची।नामकुम थाना क्षेत्र में नारकोटिक्स विभाग ने नामकुम एवं बुंडू थाना पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर 144 बोरा प्रतिबंधित डोडा लदा कंटेनर सहित दो लोगों को हिरासत में लिया है।वहीं कंटेनर पकड़े जाने की सूचना पर वाहन से नामकुम के रामपुर पहुंचे तस्करों ने छापेमारी दल को डराने के लिए हवाई फायरिंग भी की एवं मौके से फरार हो गए।जब्त डोडा की बाजार कीमत 1 करोड़ 30 लाख रुपए बताया जा रहा है।

बताया जाता है कि नॉरकोटिक्स विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि बुंडू से कंटेनर से भारी मात्रा में डोडा की खेप निकला है। सूचना पर टीम ने बुंडू सीमा से कंटेनर का पीछा करते हुए एनएच 33 के नकटी घाट स्थित शर्मा होटल में कंटेनर को रोका और चालक कमलेश कुमार एवं खलासी रंजीत कुमार को नीचे उतारकर हिरासत में ले लिया। इसी दौरान काला रंग के स्कोर्पियो पर सवार लोग पहुंचे एवं दो लोग नीचे उतरे।उन्होंने सिविल ड्रेस में टीम के लोगों से पूछा की कंटेनर क्यों रोका है।

उन्होंने पिस्तौल निकाली तो नारकोटिक्स टीम पीछे हटकर पुलिस को फोन किया एवं पिस्तौल निकाला जिसके बाद दोनों स्कोर्पियो में बैठकर फरार हो गए।थोड़ी देर बाद दोबारा स्कोर्पियो सवार होटल के समीप पहुंचे और एक हवाई फायरिंग कर जमशेदपुर की और फरार हो गए। पुलिस ने कंटेनर एवं हिरासत में लिए युवकों को लेकर थाना आईं एवं कंटेनर की जांच की जिसमें डोडा बरामद किया।

वहीं चालक के निशानदेही पर पुलिस ने बुंडू पुलिस की मदद से बुंडू में छापामारी की जहां मुर्गी फार्म नुमा परिसर से पांच बोरा डोडा, बोरा सिलने की मशीन, खाली बोरा,इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन जब्त किया। जिसे बुंडू थाना में रखा गया।नारकोटिक्स टीम जब्त डोडा,कंटेनर एवं हिरासत में लिए लोगों को लेकर अपने साथ चली गईं।

नामकुम थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर ब्रह्मदेव प्रसाद ने बताया कि अहले सुबह साढ़े तीन बजे सूचना मिली की रामपुर के पास एक होटल के सामने खड़े कंटेनर में डोडा लदा है।उसके बाद पुलिस मौके पर पहुँची तो वहां पहले से नार्कोटिक्स विभाग के लोग मौजूद थे।उसके बाद कार्रवाई करते हुए कंटेनर को थाना लाया गया।जांच में डोडा मिला है।आगे की कार्रवाई जारी है।

Related Posts