संभल हिंसा: मस्जिद सर्वे के दौरान बवाल, तीन युवकों की मौत, तनावपूर्ण माहौल
न्यूज़ लहर संवाददाता
उत्तर प्रदेश : संभल में जामा मस्जिद पर सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में तीन युवकों की मौत हो गई, जिनमें से दो की पहचान नईम अहमद और बिलाल अंसारी के रूप में हुई है। परिजनों का आरोप है कि एक युवक की मौत पुलिस की गोली से हुई। एसपी संभल ने मौत की पुष्टि की है, लेकिन मृतकों के नाम और फोटो अब तक जारी नहीं किए गए हैं।
हिंसा रविवार सुबह उस समय शुरू हुई जब मस्जिद में सर्वे के लिए कोर्ट कमिश्नर और टीम पहुंची। करीब दो हजार लोगों की भीड़ ने सर्वे का विरोध करते हुए मस्जिद के अंदर जाने से रोकने की कोशिश की। पुलिस की समझाइश के बावजूद स्थिति बिगड़ गई और भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने पहले आंसू गैस के गोले छोड़े और फिर लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ने की कोशिश की, लेकिन हालात बेकाबू हो गए।
हिंसा के दौरान भगदड़ और पथराव में कई घंटे तक इलाके में तनाव बना रहा। हिंसा में गाड़ियां फूंकी गईं और पुलिसकर्मियों पर भी हमले हुए। हालात को नियंत्रित करने के लिए डीआईजी और आईजी मौके पर पहुंचे।
हिंदू पक्ष ने न्यायालय में दावा किया है कि जामा मस्जिद का स्थान पूर्व में हरिहर मंदिर था। इसके आधार पर कोर्ट ने मस्जिद का सर्वे कराने का आदेश दिया है। कोर्ट कमिश्नर ने पहले भी सर्वे के दौरान वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की थी और अपनी रिपोर्ट 29 नवंबर को न्यायालय में पेश करेंगे।
फिलहाल, पूरे शहर में तनावपूर्ण माहौल है और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।