विधायक सोनाराम सिंकू के जीत पर गुवा में जश्न राज्य के बनने वाले झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री से विधायक सोनाराम सिंकू को मंत्री पद दिए जाने की मांग

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।जगन्नाथपुर विधानसभा से मृदुभाषी ईमानदार एवं लोगों से अपार स्नेह रखने वाले जनप्रतिनिधि सह कांग्रेस झामुमों गठबंधन के विजेता प्रतिभागी विधायक सोनाराम सिंकू के जीत पर गुवा में जश्न का माहौल देखा जा रहा है।युवा नेता विजय बुकरू की अध्यक्षता में शानदार आतिशबाजी एवं पटाखे चलाते हुए नवयुवकों को देखा गया ।
इस अवसर पर नोवामुंडी चर्चित प्रतिनिधि निसार अहमद, गुवा के पूर्व मुखिया कपिलेश्वर दोंगो एवं वरीय झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता तबारक खान ने विजेता विधायक सोनाराम सिंकू को जनता के सच्चा मसीहा एवं दुख न सुख के साथी व लोकप्रिय नेता बताया है ।
सबों ने उनकी जीत को सच्चाई, ईमानदारी एवं सादगी से भरे कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति जीत बताई है ।उन्होंने राज्य के बनने वाले झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री से विधायक सोनाराम सिंकू को मंत्री पद दिए जाने की मांग की है।