_आगरा में अपहरण के बाद किशोरी से रेप, आरोपी ने 16 घंटे तक दोस्त के घर में बंधक बनाकर रखा_*
न्यूज़ लहर संवाददाता
यूपी:आगरा में अपहरण के बाद किशोरी के साथ रेप का का मामला सामने आया है. युवती ट्रांस यमुना इलाके की रहने वाली है. युवक तमंचे के बल पर उसे अपने दोस्त के घर ले गया. वहां 16 घंटे तक उसे बंधक बनाकर रखा. पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं मां का आरोप है कि उन पर बेटी के बयान बदलवाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है.
किशोरी का आरोप है कि उसके पड़ोस में सुमेर रहता है. उसने चोरी-छिपे उसकी अश्लील वीडियो बना ली थी. इसके आधार पर वह कई महीने से उसे ब्लैकमेल कर रहा है. आरोपी कई बार उसे जबरन होटल में भी ले गया. वहां उसके साथ रेप किया.
वह उसे काफी समय से परेशान कर रहा है.पीड़िता की मां ने पुलिस ने बताया कि वह मजदूरी करती है. 18 नवंबर उनकी नाबालिग बेटी घर से मामा के यहां जाने के लिए निकली थी. वह मामा के घर नहीं पहुंची तो परिवार के लोगों को चिंता होने लगी. परिजन उसकी तलाश करने लगे. इसके बावजूद उसके बारे में जानकारी नहीं मिल रही थी.
19 नवंबर की सुबह बेटी बदहवास हालत में घर लौटी. पूछने पर उसने बताया कि सुमेर खान उसे तमंचा दिखाकर अपने दोस्त के घर ले गया था. वह 16 घंटे तक उसे बंधक बनाकर रखा. उसके साथ रेप भी किया. घटना की अगली सुबह वह मुश्किल से उसके चंगुल से छूटी.नाबालिग की ये बात सुनकर परिजन के होश उड़ गए. इसके बाद उन्होंने तहरीर दी. ट्रांस यमुना थाना प्रभारी निरीक्षक भानुप्रताप ने बताया कि दुष्कर्म, पाक्सो और अन्य घाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.