सिमडेगा: गुप्ता बस से 3.9 किलो अवैध गांजा बरामद, दो गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता
सिमडेगा जिले के बांसजोर ओपी अंतर्गत चेक पोस्ट पर पुलिस ने राउरकेला से चतरा जा रही गुप्ता बस की चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों के पास से 3 किलो 900 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में रघुनाथ मलिक (पिता स्व. चरण मलिक, निवासी पाटामाहा) और रघुनाथ मलिक (पिता मनोरंजन मलिक, निवासी बिन्दुपदर) शामिल हैं। दोनों आरोपी बालिगुड़ा थाना, जिला कंधमाल (ओडिशा) के निवासी हैं।
पुलिस ने इस मामले में जलडेगा (बांसजोर ओपी) थाना कांड संख्या 69/24, दिनांक 25.11.2024 को धारा 20(बी)(ii)(बी)/22(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।