_जीजा के साथ मिलकर पत्नी ने करवाई युवक की हत्या, एक साल पहले ही हुई थी शादी_*
न्यूज़ लहर संवाददाता
देवास: जिले के पीपलरावां थाना क्षेत्र स्थित ग्राम मुंडला में खेत पर हुई युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने पत्रकार वार्ता कर खुलासा किया। 25 वर्षीय युवक की हत्या में उसकी पत्नी, पत्नी का जीजा और जीजा के एक दोस्त को गिरफ्तार किया गया है।
प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि महिला पति की प्रताड़ना से तंग थी और इसी के चलते उसने अपने जीजा के माध्यम से पति की हत्या करवा दी। फिलहाल पुलिस तीनों आरोपितों से पूछताछ कर रही है और हत्या के अन्य कारण भी सामने आ सकते हैं।
सिंचाई के लिए खेत पर गया था युवक
एसपी पुनीत गेहलोद ने बताया कि 25 वर्षीय लोकेंद्र सिंह 20 नवंबर की रात खेत पर सिंचाई के लिए गया था। जब वह सुबह 4 बजे तक नहीं लौटा तो उसकी मां भंवरबाई ने पड़ोसी को बुलाया और तलाश की। जब वे खेत पर पहुंचे, तो वहां लोकेंद्र सिंह का शव पड़ा मिला, जिसके गले पर चोट के निशान थे।
48 घंटे में मामले का खुलासा
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कमल सिंह गेहलोत टीम लेकर मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने लगातार 48 घंटे तक विभिन्न पहलुओं पर जांच करने के बाद लोकेंद्र की पत्नी के जीजा गजेंद्र सिंह डोडिया और उसके साथी सिद्धू पुत्र बापूलाल दोनों निवासी ग्राम खड़ी डोडिया, थाना अवंतीपुर बड़ोदिया जिला शाजापुर को गिरफ्तार किया।
एक साल पहले हुआ था विवाह
पूछताछ में आरोपितों ने यह बताया कि लोकेंद्र का विवाह किरण के साथ एक वर्ष पूर्व हुआ था। आरोपितों के अनुसार वह पत्नी को प्रताड़ित कर रहा था और इसी बात से परेशान होकर किरण ने अपने जीजा से बात कर हत्या का षडयंत्र रचा।
खेत पर अकेले पाकर की हत्या
आरोपितों को हत्याकांड की रात लोकेंद्र के अकेले खेत पर पहुंचने की बात पता थी और इसी का फायदा उठाकर दोनों ने उसका गला दबाकर हत्या की। वारदात के समय उसकी पत्नी घर पर ही थी। पुलिस ने मामले में तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटर साइकल एवं 2 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।