Crime

सिंगरौली: पिकनिक के दौरान बच्ची को बचाने में डॉक्टर की मौत, बच्ची लापता

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

मध्य प्रदेश : सिंगरौली जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां पिकनिक मनाने गए एनसीएल के 3 डॉक्टर और विजिलेंस विभाग के दो अधिकारियों के परिवारों पर हादसे का साया मंडरा गया। गोपद नदी के देऊरदह घाट पर रविवार को हुए इस हादसे में एनसीएल के जयंत अस्पताल के डॉक्टर हरीश सिंह की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची अभी भी लापता है।

घटना का विवरण

 

पांच परिवार पिकनिक मनाने के लिए देऊरदह घाट गए थे। नदी किनारे 7 बच्चे नहा रहे थे, तभी डॉ. प्रवीण मुंडा की बेटी प्रेरणा मुंडा गहरे पानी में डूबने लगी। बच्चों ने इसकी सूचना तुरंत परिजनों को दी। बच्ची को बचाने के लिए डॉक्टर प्रवीण मुंडा, डॉक्टर हरीश सिंह, डॉक्टर डीजे बोरा, सुनील कुमार, और पीके भंडारी ने नदी में छलांग लगा दी।

तेज बहाव के कारण सभी डूबने लगे। किसी तरह चार लोग बाहर निकलने में कामयाब हुए, लेकिन डॉक्टर हरीश सिंह गहरे पानी में चले गए और डूबने से उनकी मौत हो गई। मौके पर पुलिस और एसडीईआरएफ टीम ने रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, पर बच्ची का पता नहीं चला।

 

डॉक्टर हरीश सिंह का निधन

 

डॉ. हरीश सिंह का शव गोताखोरों की मदद से बरामद किया गया और उन्हें सरई उपस्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉ. हरीश एनसीएल के जयंत अस्पताल में कार्यरत थे।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

 

लापता बच्ची प्रेरणा मुंडा की तलाश के लिए सोमवार सुबह से एसडीईआरएफ की टीम द्वारा दोबारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है। घटना से इलाके में शोक की लहर है।

Related Posts