Crime

शादी के महज चार माह बाद ही नवविवाहित ने सुसाइड किया 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।बोकारो सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के सेक्टर 12 सी के आवास संख्या 2065 में सुमन कुमारी नामक महिला ने शनिवार की शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे का कार्रवाई शुरू किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतका सुमन की शादी सेक्टर 12 निवासी प्राइवेट टीचर पंकज कुमार के साथ 12 जुलाई 2024 को हुई थी।

दोनों के बीच रिश्ते अच्छे नहीं थे। इस रिश्ते को सुधारने के बिंदु पर शनिवार दोपहर दोनों में बातचीत हुई। इसके बाद पति छात्रों को पढ़ाने के लिए घर से बाहर चला गया। इसके बाद मृतका ने आवास के एक कमरे में खुद को बंद कर फांसी लगा लिया।

काफी देर तक दरवाजा बंद रहने के उपरांत परिजनों ने उसे सूचना दी। आने के बाद पड़ोसियों व पुलिस की मदद से दरवाजा तोड़कर महिला को फांसी के फंदे से नीचे उतारा गया, तब तक उसकी सांस टूट चुकी थी।

Related Posts