Crime

तेलमच्चो टोल प्लाजा पर उत्पाद विभाग का छापा, भारी मात्रा में अवैध स्पिरिट जब्त

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:उपायुक्त बोकारो के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त उत्पाद के मार्गदर्शन में जिला उत्पाद बल ने सोमवार सुबह 3:30 बजे चास मुफस्सिल थाना अंतर्गत तेलमच्चो टोल प्लाजा के पास गश्ती के दौरान कार्रवाई की।

इस दौरान एक नीले रंग के इंट्रा पिकअप (JH-09-BH-2016) की तलाशी लेने पर सब्जी के कैरेट के नीचे छिपाकर रखे गए 41 नीले जर्किन में कुल 2050 लीटर अवैध सुशव (स्पिरिट) बरामद किया गया।

इस मामले में संलिप्त अभियुक्तों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया जा रहा है।

जब्त वाहन और स्पिरिट को कब्जे में लेकर जांच जारी है।

छापामारी दल में निरीक्षक उत्पाद बिजय कुमार पाल, अवर निरीक्षक सन्नी विवेक तिर्की, महेश दास और अन्य कर्मी शामिल थे।

Related Posts