Crime

ट्रक ने स्कूटी सवार माँ-बेटे को कुचला,दोनों की मौत…स्कूल से बेटे को लेकर घर जारी रही थी माँ….आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम…  

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखण्ड : हजारीबाग जिले में 22 चक्का ट्रक ने स्कूटी सवार माँ-बेटे को कुचल दिया।इससे माँ-बेटे की दर्दनाक मौत हो गयी।मृतक डीपीएस का छात्र था।सोमवार की दोपहर 2.30 बजे ये हादसा हजारीबाग-बड़कागांव रोड पर हुआ।सड़क हादसे में मौत से आक्रोशित लोग सड़क पर उतर आए।इससे घंटों सड़क जाम रही। जानकारी मिलने पर नवनिर्वाचित विधायक प्रदीप प्रसाद मौके पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी।

मिली जानकारी के अनुसार,डीपीएस स्कूल में छुट्टी होने के बाद माँ स्कूटी से बेटे को लेकर घर लौट रही थी।इसी दौरान दोनों सड़क हादसे के शिकार हो गए। रोड एक्सीडेंट में माँ लीलावती देवी और पुत्र अमर कुमार की जान चली गयी।मृतक अमर कुमार हजारीबाग के डीपीएस स्कूल में कक्षा चौथी का छात्र था।

घटनास्थल पर ही बेटे की मौत हो गयी थी, जबकि माँ की अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हुयी।घटना के बाद आस-पास के लोगों ने सड़क जाम कर दी। ट्रक ड्राइवर को आस-पास के लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।

मृतका बेटे को स्कूल से लेकर स्कूटी से कटकदाग थाना क्षेत्र के छवि नगर स्थित घर लौट रही थी। इसी दौरान 22 चक्का ट्रक (जेएच 02बीपी 2954) ने स्कूटी को रौंद दिया। मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी। लोगों ने कहा कि इस रोड में 10 स्कूल-कॉलेज हैं। बावजूद धड़ल्ले से ट्रक दौड़ता रहता है। इसके बाद भी प्रशासन गंभीरता से नहीं ले रहा है। लोगों ने दिनभर नो एंट्री लगाने की मांग की।

Related Posts