बंगलादेश में इस्कॉन पुंडरीक धाम के अध्यक्ष चिन्मय कृष्णन दास की गिरफ्तारी के बाद हालात बिगड़े, भड़की हिंसा
न्यूज़ लहर संवाददाता
ढाका : बांग्लादेश के चटगांव इस्कॉन पुंडरीक धाम के अध्यक्ष चिन्मय कृष्णन दास की गिरफ्तारी के बाद हालात बिगड़ते जा रहे हैं. चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी के विरोध में हिंदू समाज के लोग सड़कों पर उतर आए, इस दौरान उन पर BNP और जमात के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया. इस हमले में 50 हिंदू घायल हो गए. वहीं देर रात हजारों हिंदूओं ने जय सिया राम और हर हर महादेव के जयनारे के साथ मौलवी बाजार में मशाल रैली निकाली.
चिन्मय कृष्ण दास प्रभु की गिरफ़्तारी के बाद बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों ने हर जिले में शांतिपूर्ण सभाएं आयोजित कीं. हालांकि इन शांतिपूर्ण सभाओं पर चरमपंथी समूहों द्वारा क्रूर हमले किए गए. इस्लामिक समूहों ने चटगांव में हिंदू समुदाय के सदस्यों पर हमला किया. ढाका के शाहबाग में एक शांतिपूर्ण सभा के दौरान हिंदू समुदाय के लोगों और चटगांव विश्वविद्यालय के प्रोफेसर कुशाल बरन पर हमला किया गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. चरमपंथी समूहों द्वारा किए गए हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हमले के वक्त मूकदर्शक बना रहा प्रशासन
बताया जा रहा है कि जब चरमपंथी और कट्टरपंथी शांति प्रदर्शनकर रहे लोगों पर हमला कर रहे थे, तब प्रशासन और पुलिस द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया. प्रशासन पूरी तरह मूकदर्शक बना रहा. शाहबाग में प्रदर्शनकारियों पर हमले की तस्वीरें सामने आई हैं. इसमें हमले की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है.
बंगाल बीजेपी अध्यक्ष ने की हमले की निंदा
इसी बीच केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने X पर एक पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि बांग्लादेश के सनातनी हिंदू नेता, इस्कॉन मंदिर के भिक्षु और बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों की आवाज़ चिन्मय प्रभु को ढाका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कुछ मीडिया रिपोर्टों के अनुसार चिन्मय प्रभु को सोमवार दोपहर ढाका पुलिस ने ढाका एयरपोर्ट से से अरेस्ट और आरोप है कि उन्हें ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस की जासूसी शाखा में ले जाया गया है. सुकांत ने कहा कि मैं चिन्मय प्रभु की अन्यायपूर्ण गिरफ्तारी की निंदा करता हूं, जो बांग्लादेश में सनातनी हिंदू समुदाय के अधिकारों के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं, साथ ही मैं विदेशमंत्री जयशंकरजी से आग्रह करता हूं कि कृपया मामले को गंभीरता से लें और तत्काल कदम उठाएं.
सोमवार को हुई चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी
बता दें कि बांग्लादेश पुलिस ने सोमवार को ढाका के हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी को गिरफ्तार किया. पुलिस की जासूसी शाखा के प्रवक्ता रेजाउल करीम ने कहा कि चिन्मय दास को पुलिस के अनुरोध पर हिरासत में लिया गया था. करीम ने कहा कि चिन्मय दास को कानूनी प्रक्रिया के लिए संबंधित पुलिस स्टेशन को सौंप दिया जाएगा.