धनबाद में ब्रेन हेमरेज से इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिन्हा का निधन
न्यूज़ लहर संवाददाता
रांची: झारखंड पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिन्हा का मंगलवार को धनबाद में निधन हो गया. ब्रेन हेमरेज के कारण उनका निधन हुआ.
रांची के डेली मार्केट और सुखदेवनगर थाने के प्रभारी रहे थे
बता दें कि वे रांची के डेली मार्केट और सुखदेवनगर थाने में प्रभारी के रूप में अपनी सेवा दे चुके थे. राजेश कुमार सिन्हा के निधन से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है.
पुलिस एसोसिएशन ने उनके योगदान की सराहना करते हुए शोक व्यक्त किया है और परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं जाहिर की हैं.