Regional

स्कूली बच्चों को संतूर वादन से रूबरू कराएंगे पंडित तरुण भट्टाचार्य

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:जमशेदपुर में शास्त्रीय संगीत और कला को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के उद्देश्य से स्पीक मेके जमशेदपुर के तत्वावधान में विश्वविख्यात संतूर वादक पंडित तरुण भट्टाचार्य विशेष प्रस्तुतियां देंगे। उनके साथ तबले पर संगत ज्योतिर्मय राय चौधरी करेंगे।

स्पीक मेके जमशेदपुर चैप्टर की कोऑर्डिनेटर श्रीमती भारती बनर्जी ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन 27 और 28 नवंबर को विभिन्न विद्यालयों में होगा। 27 नवंबर, बुधवार को सुबह 11:30 बजे जमशेदपुर पब्लिक स्कूल और शाम 6 बजे केपीएस स्कूल कटमा में प्रस्तुति होगी। 28 नवंबर, गुरुवार को डीएवी बिष्टुपुर में सुबह 8:30 बजे और नरवेराम स्कूल बिष्टुपुर में 11 बजे प्रस्तुति दी जाएगी।

 

पंडित तरुण भट्टाचार्य, जो संगीत नाटक अकादमी और अन्य प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित हैं, पंडित रविशंकर के सानिध्य में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं और कई शास्त्रीय वादकों के साथ संगत कर चुके हैं।

 

श्रीमती बनर्जी ने स्कूली बच्चों को शास्त्रीय संगीत और नृत्य के प्रति प्रेरित करने के लिए विद्यालयों की प्रिंसिपल और प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।

Related Posts