Regional

श्रीमद भागवत कथा का प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।गुवा में स्थानीय मंदिर मे श्रीमद भागवत कथा का प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन पंडित गोपाल पाण्डेय एवं रघुनन्दन पाण्डेय की अध्यक्षता मे किया गया ।

महेश पाण्डेय के नेतृत्व आचार्य संजय पांडेय, मिथलेश पांडे एवं आनंद पांडेय ने क्षेत्र के लोगों को जीवनं के सार्थक धर्म का ज्ञान दिया। विहार राज्य के चर्चित प्रवक्ता आनंद कुमार पांडेय कुमार पांडेय एवं रघुनन्दन पाण्डेय ने प्रवचन मे कहा कि श्रीमद् भागवत पुराण है जिसका मुख्य वर्ण्य विषय भक्ति योग है, जिसमें कृष्ण को सभी देवों का देव या स्वयं भगवान के रूप में चित्रित किया गया है।

इसके अतिरिक्त इस पुराण में रस भाव की भक्ति का निरुपण भी किया गया है। परंपरागत तौर पर इस पुराण के रचयिता वेद व्यास को माना जाता है। पंडित रघुनंदन पाण्डेय ने

भगवद गीता एवं श्रीमद् भागवत का अन्तर बताते हुए कहा कि

भगवद गीता: यह 700 श्लोकों का एक संक्षिप्त ग्रंथ है, जो महाभारत के भीष्म पर्व का हिस्सा है।

यह अर्जुन और भगवान श्रीकृष्ण के बीच संवाद के रूप में प्रस्तुत किया गया है। श्रीमद् भागवत: यह एक विस्तृत ग्रंथ है,

जिसमें 12 स्कंध (खंड) और 18,000 श्लोक हैं। यह मुख्य रूप से भगवान श्रीकृष्ण के जीवन और लीलाओं का वर्णन करता है ।उक्त आयुक्त कार्यक्रम में दर्जनों विद्वान पंडितों को एकजुट देखा गया ।

Related Posts