व्यवहार न्यायालय में संविधान दिवस पर शपथ ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड। चाईबासा में संविधान दिवस पर चाईबासा व्यवहार न्यायालय परिसर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार मौहम्मद शाकिर की अध्यक्षता में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया इस मौके पर व्यवहार न्यायालय के सभी न्यायाधीशगण, न्यायकर्मी और अधिकार मित्र उपस्थित थे।

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मौहम्मद शाकिर ने संविधान की उद्देशिका को पढ़कर उपस्थित सभी लोगों को उसकी शपथ दिलाई

और संविधान के सम्मान गरिमा और उसके निहित संकल्प को दोहराने का संकल्प लिया। उपरोक्त जानकारी प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने दी।












