चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव का उरांव समाज संघ ने किया भव्य सम्मान

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।चाईबासा में आदिवासी उरांव समाज संघ ने चक्रधरपुर के नवनिर्वाचित विधायक सुखराम उरांव के सम्मान में पुलहातु कुड़ुख सामुदायिक भवन में एक भव्य समारोह आयोजित किया। समाज के बड़ी संख्या में महिला, पुरुष और युवाओं ने इस आयोजन में भाग लिया।
समारोह की शुरुआत अध्यक्ष संचू तिर्की ने बुके देकर सुखराम उरांव का स्वागत कर की। इसके बाद सहदेव किस्पोट्टा, अनिल लकड़ा, बाबूलाल बरहा, और महिला समिति की सदस्यों विजयलक्ष्मी लकड़ा, निर्मला लकड़ा, लक्ष्मी कच्छप, मालती लकड़ा, और अन्य ने माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया।
अध्यक्ष संचू तिर्की ने सुखराम उरांव की ऐतिहासिक जीत को चक्रधरपुर की राजनीति में एक नया अध्याय बताया। उन्होंने कहा कि सुखराम उरांव ने लगातार दूसरी बार भारी मतों से जीत दर्ज कर एक परंपरा को तोड़ा है। मुख्य सलाहकार सहदेव किस्पोट्टा ने कहा कि सुखराम उरांव केवल अपने क्षेत्र तक सीमित नहीं हैं, बल्कि पूरे उरांव समाज के उत्थान के लिए सदैव सक्रिय रहते हैं।
सचिव अनिल लकड़ा ने इस जीत को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि चक्रधरपुर में तीन बार विधायक बनने का गौरव सुखराम उरांव को प्राप्त हुआ है, जो पूरे समाज के लिए गर्व की बात है।
अपने संबोधन में सुखराम उरांव ने समाज के सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी सफलता में उरांव समाज की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने समाज के विकास और उत्थान के लिए निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया।
सम्मान समारोह को मुफ्फसिल थाना प्रभारी रंजीत उरांव ने भी संबोधित किया और सुखराम उरांव को उनकी ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी।
इस अवसर पर समाज के अन्य प्रमुख सदस्य और भारी संख्या में महिलाएं, पुरुष, और बच्चे उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में कृष्णा टोप्पो, राजकमल लकड़ा, सुमित बरहा, और अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।