Regional

जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय का मानगो में अभिनंदन, लड्डुओं से तौला गया

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।जमशेदपुर पश्चिम के नवनिर्वाचित विधायक सरयू राय का बुधवार को मानगो में भव्य अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर श्री राय को उनके समर्थकों ने लड्डुओं से तौलकर सम्मानित किया। यह अभिनंदन कार्यक्रम त्रयंबकेश्वर महादेव मंदिर (बड़ा हनुमान मंदिर) मानगो के सामने आयोजित किया गया।

इसके पूर्व श्री राय ने त्रयंबकेश्वर महादेव मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की और हनुमान जी का आशीर्वाद लिया। उन्होंने जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पश्चिम विधानसभा की जनता ने उन्हें जीताकर सेवा का जो अवसर दिया है, उसके लिए वह शुक्रगुजार हैं।

उन्होंने भरोसा दिलाया कि जनता की सेवा करते रहेंगे और क्षेत्र में अधूरे विकास कार्यों को शीघ्र पूरा करेंगे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मस्तान सिंह, पप्पू सिंह, नीरज सिंह, राजेश श्रीवास्तव, मोनू पांडेय, विजेंद्र सिंह, भवानी सिंह, उषा यादव, मृत्युंजय सिंह, श्याम सिंह, छोटन मिश्रा समेत दर्जनों समर्थकों की अहम भूमिका रही।

Related Posts