पोटका में नकाबपोश बदमाशों ने चाकू की नोक पर चार लाख की लूट
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।पोटका थाना अंतर्गत बालीजुड़ी में मंगलवार देर शाम दो नकाबपोश बदमाशों ने चाकू की नोक पर लूट की घटना को अंजाम दिया। बदमाश घर से लगभग चार लाख रुपये के आभूषण लेकर फरार हो गए। पीड़ित परिवार ने इस घटना की लिखित शिकायत पुलिस को दी है।
चाकू की नोंक पर लूटपाट
गृहस्वामी तापस दास ने बताया कि घटना के समय परिवार के अधिकांश सदस्य घाटशिला में एक विवाह समारोह में गए हुए थे। घर पर उनकी पत्नी मोनिका दास और 7 वर्षीय पुत्र ध्रुव दास मौजूद थे। इस स्थिति का फायदा उठाते हुए नकाबपोश बदमाश घर में घुस आए और बेटे को चाकू सटाकर पत्नी से आभूषण देने की मांग की।
डरी-सहमी मोनिका दास ने लॉकर की चाबी लुटेरों को सौंप दी। बदमाशों ने लॉकर से चार लाख रुपये मूल्य के गहने निकालकर मौके से फरार हो गए।
पुलिस जांच में जुटी
घटना के बाद पीड़ित परिवार ने पोटका थाना को सूचित किया। पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। घटना के बाद परिवार और गांव के लोग दहशत में हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा।