Regional

डीएवी चिड़िया के छात्रों का नई दिल्ली और नोएडा में करेंगे भव्य प्रदर्शन

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: डीएवी पब्लिक स्कूल चिड़िया के छात्र आगामी 2 से 4 दिसंबर तक नई दिल्ली और नोएडा में आयोजित होने वाले डीएवी नेशनल गेम्स में कराटे, तीरंदाजी, फुटबॉल और एथलेटिक्स में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

कराटे टीम में तृप्ती सेनापति और राशि नाग का नेतृत्व क्रीड़ा शिक्षक सुमित सेनापति करेंगे।

आर्चरी टीम की छात्राएं दिव्यांसी सामद और प्राची नाग, अंग्रेजी शिक्षिका सेजू कुमारी के निर्देशन में प्रदर्शन करेंगी।

एथलेटिक्स टीम में कृष्णा मांझी और समीर पूर्ति 200 मीटर दौड़ में भाग लेंगे, जबकि सिंपल शाह ऊंची कूद में प्रतिस्पर्धा करेंगी। इस टीम का नेतृत्व शिक्षक आशीष कु झा करेंगे।

फुटबॉल टीम में नेहा बानरा, अंशुमाला हंस, प्रगति मुखी, शालू सुहाना, ब्रजो और श्रुति दास हिस्सा लेंगी, जिनका नेतृत्व शिक्षक देवाशीष बेहरा करेंगे।

 

विद्यालय के प्राचार्य शिव नारायण सिंह ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि डीएवी गुवा के छात्र इस वर्ष पिछले वर्षों की तुलना में और बेहतर प्रदर्शन करेंगे। टीम की तैयारी और मार्गदर्शन की जिम्मेदारी क्रीड़ा शिक्षक सुमित सेनापति और अन्य शिक्षकों द्वारा की जा रही है।

छात्रों की इस उपलब्धि के लिए विद्यालय परिवार में उत्साह का माहौल है और सभी को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की उम्मीद है।

Related Posts