Crime

कोयला साइडिंग पर अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग*  कुख्यात अपराधी मयंक सिंह ने ली घटना की जिम्मेदारी* 

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:लातेहार में गुरुवार की सुबह अपराधियों ने लातेहार जिले के बालूमाथ स्थित रेलवे कोयला साइडिंग पर अंधाधुंध फायरिंग की।सुबह करीब 4 बजे अज्ञात अपराधी बालूमाथ स्थित रेलवे के कोयला साइडिंग पर पहुंचे और ट्रकों को निशाना बनाकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि गनीमत रही कि इस गोलीबारी की घटना में किसी को गोली नहीं लगी।ट्रकों पर गोलियों के छाप जरूर पड़ गए। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। ट्रक ड्राइवर अपनी-अपनी गाड़ियों में छिप गए थे,

जिससे उनकी जान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।घटना की जानकारी मिलने के बाद बालूमाथ पुलिस इंस्पेक्टर परमानंद बिरुआ, थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ की।

साथ ही ट्रक ड्राइवर से भी घटना की जानकारी ली गई।घटना की जिम्मेदारी कुख्यात मयंक सिंह ने लिया है।सोशल मीडिया में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की घटना मेरे द्वारा कराया गया है।

Related Posts