Regional

सेल चिड़िया माईंस के वरीय फर्माशिष्ट नरेन्द्रनाथ नाथ की गायिकी में अद्वितीय पहचान

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।गुवा में सेल बीएसएल चिड़िया माईंस चिकित्सालय में विगत लगभग 40 वर्षो से सेवारत वरीय फर्माशिष्ट नरेन्द्रनाथ नाथ दास

गुप्ता बहुमुखी प्रतिमा के धनी है। गाना -गाने व शानदार स्टेज प्रस्तुति ने उनकी गुवा, राउरकेला, मनोहरपुर,चिड़िया व आस पास अन्य क्षेत्रों में अद्वितीय पहचान बना दी है ।

स्कूल व कॉलेज के जमाने से गायिकी में चर्चित नरेन्द्रनाथ नाथ दास गुप्ता की पहली पहचान गायिका मे1986 में पटना एअरपोर्ट में नाम, हिन्दी फिल्म की प्रस्तुत गजल सह गीत चिट्ठी आई है, की गाना ने बना दी है। राउरकेला, गुवा, जमशेदपुर व माईस क्षेत्रों के सेफ्टी वीक में फर्माशिष्ट श्री नरेन्द्रनाथ नाथ दास की प्रस्तुति यादगार होती रही है।

इन्होंने अध्ययन का कार्य के तहत मैट्रिक चिड़िया माईंस से इन्टर राँची से करने के उपरांत फर्माशिष्ट की डिग्री पटना से 1992 में हासिल की। कराडके म्यूजिक एवं ट्रैक गायिकी में इनका कोई मुकाबला नहीं है।

पुरानी फिल्मों के गानों में किशोर रफी एवं मुकेश की आवाजों की हुबहू ध्वनियुक्त गायन प्रस्तुत करने में माहिर कलाकार है।

Related Posts