Regional

बगैर तिरपाल ढके कोयला ढुलाई करने वाले वाहनों को करें जब्त – डीसी अवैध खनन, परिवहन व भंडारण के रोकथाम को लेकर हुई खनन टास्क फोर्स की बैठक

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:चतरा डीसी आफिस के कांफ्रेस हाल में अवैध खनन, परिवहन व भंडारण के रोकथाम को लेकर जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त रमेश घोलप ने की। बैठक में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक विकास पांडेय मौजूद थे। बैठक में सर्वप्रथम पूर्व में दिए गए निर्देशों का अनुपालन प्रतिवेदन की क्रमवार समीक्षा की गई। उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी और मोटरयान निरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि खनन क्षेत्र में चलने वाले भारी वाहनों का निरंतर जांच अभियान चलाएं। अगर किसी वाहन चालकों द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है, तो वैसे लापरवाह वाहन, वाहन चालको पर अविलंब कार्रवाई करें।

बगैर तिरपाल ढके कोयला ढुलाई करने वाले वाहनो पर सीधी कार्रवाई करें। खासकर वाहनो का अलट्रेशन, फिटनेश, रिफलेक्टीव टेप, प्रदुषण पेपर समेत अन्य का जांच करें। जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरूद्ध वित्तीय वर्ष 2024-25 में अभी तक 57 प्राथमिकी दर्ज हुई है। जिसमें 125 वाहन जब्त किए गए है। जबकि अवैध परिवहन में 111 वाहन पर कार्रवाई करते हुए कुल 16,71,336 रूपये का जुर्माना वसूला गया है। वही आम्रपाली परियोजना अंतर्गत सीटीओ में निहित शर्तो का अनुपालन के लिए गत बैठक की कार्यवाही में दिये गये निर्देश का संतोषजनक अनुपालन नहीं किये जाने पर उपायुक्त द्वारा कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए अनियमितताओं को यथाशीघ्र निराकरण करने के लिए महाप्रबंधक को निदेशित किया गया।

कहा गया कि अनुपालन नहीं किये जाने की स्थिति में सीटीओ निरस्त करने की अनुशंसा की जाएगी। कोयला परियोजनाओं के बाहर खनिज पारगमन मार्गो एवं अन्य स्थानों पर समुचित जल छिडकाव व धुल-कण की सफाई की सुदृढ व्यवस्था करते हुए टैंकरों पर जीपीएस लगाना सुनिश्चित करेंगे। सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा के क्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन को पावर ऑफ प्रजेंटेशन प्वाइंट के माध्यम से बताया। जिसपर उपायुक्त ने सर्वप्रथम निर्देशित करते हुए कहा बस स्टैंड का रोड खराब होने के कारण आए दिन उसे लेकर शिकायत प्राप्त होते रहती है और रोड खराब होने के कारण वाहन व राहगीरों के आने जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

जल्द से जल्द सड़क मरम्मती का कार्य पूर्ण कराते हुए इसकी सूचना दें। मौके पर वन प्रमंडल पदाधकारी दक्षिणी मुकेश कुमार, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, सिमरिया अनुमंडल पदाधिकारी सन्नी राज, सदर अनुमंडल पदाधिकारी जहूर आलम, जिला खनन पदाधिकारी मनोज कुमार टोप्पों, जिला परिवहन पदाधिकारी इंद्र कुमार समेत सभी अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी व अन्य संबंधित पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

Related Posts