जमशेदपुर में नशा मुक्ति अभियान: बजरंग दल का “रन फॉर हेल्थ”, जुबिली पार्क में आयोजित कार्यक्रम में युवाओं को नशे से दूर रहने का दिया गया संकल्प

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:जमशेदपुर में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की युवा इकाई बजरंग दल ने जुबिली पार्क में नशा मुक्ति अभियान के तहत “रन फॉर हेल्थ” और कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व बजरंग दल के संयोजक चंदन दास ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत जमशेदजी टाटा की मूर्ति के पास से हुई, जहां उपस्थित युवाओं ने नशा नहीं करने का संकल्प लिया। इस दौरान “हिंदू युवा नशा छोड़ो, देश की दशा दिशा मोड़ो” का नारा गूंजता रहा।
चंदन दास ने कहा कि आज के हिंदू युवा विभिन्न प्रकार के व्यसनों में लिप्त हैं, जो उनके शरीर, परिवार और देश को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने मुस्लिम युवाओं की तुलना करते हुए कहा कि वे जिम जाकर अपने शरीर को मजबूत बना रहे हैं, जबकि हिंदू युवा व्यसनों में फंसकर अपनी प्रजनन क्षमता भी खो रहे हैं।
इस अभियान में चंदन दास ने सभी उपस्थित लोगों को नशा मुक्ति का संकल्प कराया। कार्यक्रम में जिला के उपाध्यक्ष गोपी राव, संगठन मंत्री संजय सिंह, सेवा प्रमुख जितेंद्र प्रमाणिक, सत्संग सह प्रमुख विशाल मिश्रा सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
यह कार्यक्रम झारखंड के विभिन्न प्रखंडों में 23 नवंबर से 30 नवंबर तक चल रहे संस्कार सप्ताह का हिस्सा है, जिसमें नशा मुक्ति अभियान और कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
इस प्रकार, बजरंग दल ने युवाओं को एक सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने और नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया है।