Regional

सत्ताधारी यूनियनों की हरकतें चुनावी घबराहट का संकेत: सियाराम कुमार

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:चाईबासा रेलवे में मान्यता प्राप्त यूनियनों के चुनाव में इस बार ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन (AIRTMU) पहली बार पूरे 13 जोन में सभी विभागों के कर्मचारियों का नेतृत्व करते हुए मैदान में है। चुनाव प्रचार जोरों पर है, और यह मामला फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है, जिसका फैसला 3 तारीख को आने वाला है।

साउथ ईस्टर्न रेलवे के आद्रा मंडल अंतर्गत महुदा IOW कार्यालय की दीवारों और चक्रधरपुर मंडल में वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी के प्रांगण में AIRTMU के पोस्टर फाड़े जाने की घटनाएं सामने आई हैं। यह आरोप लगाया गया है कि सत्ताधारी यूनियनों के पदाधिकारी जानबूझकर AIRTMU के पोस्टरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

AIRTMU के नेता सियाराम कुमार ने कहा कि ऐसी हरकतें सत्ताधारी यूनियनों की घबराहट और असुरक्षा को उजागर करती हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, “हम सभी को समानता का अधिकार है और चुनाव लड़ने का हक है। सत्ताधारी यूनियन के पदाधिकारी अपनी हरकतों पर नियंत्रण रखें और ऐसी गतिविधियों से बचें।”

इस घटना की लिखित शिकायत चुनाव आयोग को की गई है। AIRTMU ने स्पष्ट किया कि वह कर्मचारियों के अधिकारों के लिए मजबूती से खड़ी रहेगी और इस प्रकार के कृत्य उनके उत्साह को कम नहीं कर सकते।

Related Posts