ठंड बढ़ी, चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था का त्रिशानु राय ने किया मांग*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:चाईबासा में ठंड बढ़ने की वजह से जनजीवन प्रभावित होने लगा है । सुबह और शाम के बाद ठंड में इजाफा हो रहा है । लिहाजा लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । शनिवार सुबह से कोहरा छाया हुआ है पारा लुढ़ककर दस डिग्री पर पहुँच गया है। सात से नौ किलोमीटर की रफ्तार से लगातार चल रही ठंडी हवा भी सिहरन पैदा कर रही थी तो शाम होते ही कनकनी का एहसास शुरु हो गया ।
प०सिंहभूम जिला बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्यवन समिति के सदस्य कांग्रेस नेता त्रिशानु राय ने शनिवार को जनहित में जिले के उपायुक्त कुलदीप चौधरी से सभी प्रखंडों तथा नगरों के विभिन्न चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था कराने का मांग किया है ।
श्री राय ने उपायुक्त से मांग करते हुए कहा कि सभी प्रखंड तथा नगर में अलाव की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए संबंधित को आवश्यक दिशा – निर्देश दी जाए , ताकि स्थानीय लोगों को कुछ राहत मिल सके ।