बांग्लादेश में इस्कॉन पुजारी की गिरफ्तारी पर विहिप का विरोध, हिंदुओं पर उत्पीड़न रोकने की मांग

न्यूज़ लहर संवाददाता
रांची। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) झारखंड प्रांत ने बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर के मुख्य पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी और वहां हिंदुओं पर हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। रांची के रेलवे स्टेशन स्थित बगलामुखी हनुमान मंदिर में आयोजित इस प्रदर्शन में विहिप प्रांत मंत्री मिथिलेश्वर मिश्र ने बांग्लादेश प्रशासन की कार्रवाई को अलोकतांत्रिक और मानवाधिकारों का उल्लंघन बताया।
बजरंग दल प्रांत संयोजक रंगनाथ महतो ने कहा कि इस्कॉन संस्थान और हिंदू समाज ने अब तक शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से विरोध दर्ज कराया है, लेकिन बांग्लादेश सरकार द्वारा हिंदू नेतृत्व को दबाने का प्रयास अमानवीय है।
विहिप प्रांत अध्यक्ष चंद्रकांत रायपत ने वैश्विक समुदाय से बांग्लादेश में हिंदुओं के मानवाधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करने और दबाव बनाने की अपील की। संगठन मंत्री देवी सिंह ने भारत सरकार से इस मुद्दे पर ठोस कदम उठाने की आवश्यकता पर बल दिया।
विहिप ने चिन्मय कृष्ण दास की अविलंब रिहाई और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे उत्पीड़न पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि लंबे समय तक ऐसे अत्याचार बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।