Education

बोकारो की बेटी सुमेधा चतुर्वेदी बनीं बिहार न्यायिक सेवा में जज

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:बोकारो के पूर्व प्रधान जिला जज (फैमिली कोर्ट) अरुण कुमार चतुर्वेदी की सुपुत्री सुश्री सुमेधा चतुर्वेदी ने 32वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में सफलता हासिल कर जज बनने का गौरव प्राप्त किया है। उनकी इस उपलब्धि से बोकारो और झारखंड का नाम रोशन हुआ है।

 

सुमेधा चतुर्वेदी वर्तमान में दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय, गया से कानून में पीएचडी कर रही हैं। उन्होंने अपनी एलएलएम की पढ़ाई काशी हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी से और एलएलबी हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, रायपुर से पूरी की है। इसके अलावा, उन्होंने 2023 में यूजीसी-नेट परीक्षा भी पास की है।

उनके दादा, जिन्होंने 1930 में लाहौर विश्वविद्यालय से संस्कृत-आनर्स में डिग्री प्राप्त की थी, समाजसेवा में सक्रिय रहे और दोहरीघाट की संस्था “गुरुकुल” के संस्थापन व उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

सुमेधा की सफलता पर इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स के नेशनल काउंसिल मेंबर रणजीत गिरि सहित पूरे वकील समाज ने उन्हें बधाई दी है। उनकी इस सफलता से झारखंड और बोकारो में खुशी का माहौल है।

Related Posts