जरूरतमंद बच्चों को आर एस फाउंडेशन की मदद, नम्रता नीडि स्टूडेंट स्कॉलरशिप के तहत सहायता

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:जमशेदपुर में आर एस फाउंडेशन द्वारा संचालित नम्रता नीडि स्टूडेंट स्कॉलरशिप के तहत आज जरूरतमंद सिंगल पैरंट के बच्चों को उनकी शिक्षा के लिए सहायता प्रदान की गई। इस योजना के अंतर्गत रामकृष्ण मिशन इंग्लिश स्कूल, बिष्टुपुर, कक्षा 6ए के छात्र आरव वर्मा (क्रमांक 1) को छह महीने की स्कूल फीस की दूसरी किश्त एकमुश्त चेक द्वारा उनकी मां को प्रदान की गई।
यह चेक कदमा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान श्रीमती रोजी बजाज और फाउंडेशन के अध्यक्ष रामलाल द्वारा सौंपा गया।
इस अवसर पर आर एस फाउंडेशन के अध्यक्ष ने छात्र को मन लगाकर पढ़ाई करने की सलाह दी और आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इस प्रकार की सहायता जारी रहेगी, बशर्ते छात्र का शैक्षणिक प्रदर्शन उत्कृष्ट हो।
कार्यक्रम को सफल बनाने में हरजीत सिंह संधू, गोपाल जी प्रसाद, कृष्ण कुमार लाल, रामलाल, और ललित चौहान का विशेष सहयोग रहा।