झारखंड ए जोन जमशेदपुर संभाग में शिक्षकों के कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यक्रम का सफल समापन

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड। डीएवी, सेंटर ऑफ एकेडमिक एक्सीलेंस, नई दिल्ली के तत्वावधान में झारखंड ए जोन जमशेदपुर संभाग के अंतर्गत आयोजित दो दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यक्रम का सफल समापन डीएवी एनआईटी आदित्यपुर (जमशेदपुर) के सभागार में हुआ। इस ऑनलाइन कार्यक्रम में संभाग के सात डीएवी स्कूलों—गुवा, चिड़िया, झींकपानी, बहरागोड़ा, ललपनिया, दुग्धा, और एनआईटी आदित्यपुर के 231 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया और प्रशिक्षण से लाभान्वित हुए।
कार्यक्रम के समापन सत्र में क्षेत्रीय सहायक रीजनल ऑफिसर ओ.पी. मिश्रा ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि डीएवी की उत्कृष्ट प्रबंधन व्यवस्था के तहत शिक्षक अपने अनुभव साझा कर एक-दूसरे से सीखते हैं।
उन्होंने शिक्षकों को प्रेरित किया कि वे कक्षा में हमेशा मुस्कुराते हुए प्रवेश करें और बच्चों को ऐसा शिक्षण माहौल प्रदान करें कि वे शिक्षकों का इंतजार करें।
ओ.पी. मिश्रा ने कहा कि प्रभावशाली शिक्षा देने के लिए शिक्षकों को हमेशा खुश रहना चाहिए और अपने विद्यालय को एक उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान बनाने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने सहकर्मियों के बीच सहयोग और आदान-प्रदान को बढ़ावा देने पर बल दिया।
इस कार्यक्रम में शिक्षकों को विभिन्न विषयों में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। डीएवी गुवा की पुष्पांजलि नायक, डीएवी ललपनिया के एम.के. शास्त्री, और संगीत शिक्षक रोहित कु. पाठक सहित अन्य शिक्षकों ने कार्यक्रम की उपयोगिता और अनुभव साझा किए।
कार्यक्रम की मॉनिटरिंग और संचालन में डीएवी चिड़िया के शिव नारायण सिंह, डीएवी बहरागोड़ा के अनूप कुमार, डीएवी झींकपानी के विवेकानंद घोष, और अन्य प्राचार्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। डीएवी एनआईटी आदित्यपुर के शिक्षकों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अग्रणी योगदान दिया।