Politics

पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने वायरल वीडियो को बताया भ्रामक, दी सफाई

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

रांची।पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने सोशल मीडिया पर अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पोस्ट के जरिए एक वायरल वीडियो को लेकर सफाई दी है। उन्होंने लिखा है कि एक एजेंडे के तहत पुराना वीडियो वायरल कर उनके खिलाफ भ्रामक अफवाहें फैलाई जा रही हैं।

उन्होंने अपने पोस्ट में कहा, “चुनावों के समय भी इस तरह की झूठी अफवाहें फैलाई गई थीं। कृपया ऐसी झूठी अफवाहों से बचें और सच्चाई को समझें।”

पूर्व मुख्यमंत्री ने जनता से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही भ्रामक सूचनाओं पर भरोसा न करें

और अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहें। उनके इस बयान से स्पष्ट है कि वह ऐसी गतिविधियों को साजिश मानते हैं और इसे लेकर गंभीर हैं।

Related Posts