*एस.आर रूँगटा ग्रुप के सौजन्य से जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:चाईबासा में आज एस.आर रूँगटा ग्रुप के सौजन्य से प्राप्त कंबल का वितरण चेंजिंग इंडिया फाउंडेशन द्वारा गांव नाकाहासा में किया गया।
कंबल वितरण में जयकिशन विरूली के द्वारा आम जनों को बताया गया कि संस्था प्रत्येक वर्ष जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण करती है संस्था का उद्देश्य नर सेवा नारायण सेवा है
आज आप सभी लोगों को कंबल देकर हम अपने आप को गोरावांवित महसूस कर रहे हैं कि आप सभी को हम लोगों ने एक छोटा सा सहयोग कर पाया संस्था आप सभी को ऐसा सहयोग हमेशा करने का प्रयास करती रहेगी।
आज के कंबल वितरण में संस्था के सचिव प्रताप कटिहार महतो चंद्र मोहन हेम्ब्रम कैलाश चंद्र लोहार चोकरो गोप कमलेश दास हीरालाल लोहार पप्पू राय समेत अनेक लोक उपस्थित थे।