Regional

गुवा सेल खदान में 62वां सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ का हुआ आयोजन                   

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।सेल गुवा अयस्क माइंस, बोकारो स्टील प्लांट 62 वां सुरक्षा सप्ताह 2024 का उद्घाटन,डीजीएम चाईबासा क्षेत्र के तत्वावधान 2 दिसम्बर को किया गया। सेल गुवा के मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर और महिला समिति अध्यक्ष स्मिता भास्कर की अध्यक्षता में कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित व सुरक्षा का प्रतीकात्मक मूर्ति पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण कर किया गया।

62वां खान सुरक्षा सेल गुवा में 19 दिसंबर तक मनाई जाएगी। जिसमें 5 दिसंबर को माइंस का निरीक्षण अतिथियों के द्वारा की जाएगी एवं 19 दिसंबर को गुवा सेल क्लब में पब्लिकसिटी प्रोपेगेंडा का आयोजन होगा। महाप्रबंधक सीबी कुमार ने कहा कि सुरक्षा नियम को याद कर दुर्घटना को रोके जाने की बात कही।

मौके पर सेल गुवा सुरक्षा मॉडल कक्ष का उद्धघाटन सीजीएम कमल भास्कर एवं महिला समिति अध्यक्ष स्मिता गिरी ने संयुक्त रूप से पदाधिकारियों के साथ की। उसके बाद सभी को सुरक्षा से संबंधित शपथ ग्रहण महाप्रबंधक सीबी कुमार ने दिलाई।

मौके पदाधिकारियों एवं विभिन्न यूनियनों के पदाधिकारीयों व सेल कर्मियों के साथ -साथ स्थानीय ग्रामवासी, मानकी, मुंडा व लोगो को स्वागत करते हुए माईनिग से जुडे सबों को सफलता का आधार बता जीवन मे सुरक्षा का महत्व बताया।

मौके पर संगीत गीत की प्रस्तुति संतोष कुमार बेहरा, मनमोहन चौबे तथा बाल कलाकार कुमार आशुतोष ने दी।

मौके पर सीजीएम कमल भास्कर, महाप्रबंधक सीबी कुमार, महाप्रबंधक एचआर प्रवीण कुमार सिंह, महाप्रबंधक आरके सिन्हा, महाप्रबंधक डॉ टीसी आनंद,डॉ एके अमन, डॉ विप्लव दास, सेल अधिकारी के अतिरिक्त महिला समिति की सभी सदस्य,नोवामुंड़ी भाग एक जिला परिषद सदस्य सु‌श्री देवकी कुमारी, मुखिया चांदमनी लागुरी, मुखिया पद्मिनी लागुरी एवं विभिन्न यूनियनों के अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में मच संचालन सेल पदाधिकारी आलोक यादव एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ टीसी आनंद ने किया।

Related Posts