Crime

जंगल में मिली युवती की लाश की हुई पहचान,पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।सरायकेला थाना क्षेत्र के राजनगर मार्ग पर राधास्वामी सत्संग के पीछे खरकई नदी के पास जंगल में एक आदिवासी युवती की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान मीरूडीह गांव की 18 वर्षीय संजना हांसदा के रूप में हुई है। युवती ने हाल ही में स्नातक की पढ़ाई पूरी की थी और टिस्को कंपनी में नौकरी के लिए साक्षात्कार भी दिया था।

बुधवार शाम संजना अपनी मां से शौच जाने की बात कहकर मोबाइल लेकर घर से निकली थी, लेकिन वह वापस नहीं लौटी।

उसका मोबाइल भी तब से बंद था। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। गुरुवार को पुलिस ने सोशल मीडिया पर युवती की तस्वीर साझा कर पहचान की अपील की।

युवती के मामा ने फेसबुक पर तस्वीर देखकर उसकी पहचान की और परिवार के साथ सरायकेला थाना पहुंचे। पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी टीम का गठन किया है और जांच जारी है। फिलहाल, पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी है और हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Related Posts