पुलिस अधीक्षक ने खरसावां थाना का किया निरीक्षण, दिए महत्वपूर्ण निर्देश
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।सरायकेला-खरसावां जिले के पुलिस अधीक्षक ने आज खरसावां थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान थाना अभिलेखों की गहनता से जांच की गई और लंबित मामलों, वारंट, इश्तेहार एवं कुर्की आदेशों के त्वरित निष्पादन पर जोर दिया गया। उन्होंने वारंटियों और फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापामारी अभियान चलाने का निर्देश दिया।
पुलिस अधीक्षक ने बैंक और एटीएम की सुरक्षा पर विशेष निगरानी रखने और क्षेत्र में अड्डाबाजी एवं आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु सघन गश्ती अभियान चलाने के निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों को अपने कार्यक्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए।