Sports

एस० आर० रुंगटा बी-डिविजन लीग, 2024-25* *एस० आर० रुंगटा ग्रुप को पराजित कर स्टूडेंट क्लब बना चैंपियन

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे एस० आर० रूंगटा बी-डिविजन लीग के अंतर्गत आज खेले गए फाईनल मैच में स्टूडेंट क्लब चाईबासा ने एस० आर० रुंगटा ग्रुप को 29 रनों से पराजित कर न सिर्फ बी-डिविजन का विजेता बनने का गौरव हासिल किया बल्कि अगले सत्र से ए-डिविजन में खेलने की पात्रता भी हासिल कर ली।

चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस एस० आर० रुंगटा ग्रुप के कप्तान ने जीता तथा पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टूडेंट क्लब की पूरी टीम 29.1 ओवर में 159 रन बनाकर आल आउट हो गई।

हलांकि स्टूडेंट क्लब के पाँच महत्वपूर्ण विकेट मात्र 46 रन के स्कोर पर ही गिर गए थे और ऐसा लग रहा था कि टीम सस्ते में निपट जाएगी परंतु बाद के बल्लेबाजों ने धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को सम्मानजनक स्थिति में पहूँचाया।

स्टूडेंट क्लब की ओर से सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विकेटकीपर बल्लेबाज शुभम गुप्ता ने सात चौकों एवं एक छक्का की मदद से मात्र 40 गेदों पर 49 रनों की पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अन्य बल्लेबाजों में मो० शाकिब ने 21, मोअज्जम खान ने 18, कप्तान मो० वसीम ने 16 तथा अतुल ने 11 रन बनाए। एस० आर० रूंगटा ग्रुप की ओर से अमित कुमार सिंह ने 36 रन देकर चार विकेट चटकाए जबकि विजय रोहित एवं श्याम शर्मा को दो-दो तथा अभिषेक महतो एवं कुलदीप केशव को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ।

जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी एस आर रूंगटा ग्रुप की पूरी टीम 24.5 ओवर में 130 रन बनाकर आल आउट हो गई और 29 रनों के अंतर से मैच गंवा बैठी। एस० आर० रुंगटा ग्रुप की ओर से सचिन कुमार ने तीन छक्कों की मदद से 26 रन, विजय रोहित ने 21 रन, पिछले पाँच मैचों में लगातार अर्धशतक लगाने वाले कप्तान अभिषेक कच्छप ने 20 रन, कुलदीप केशव ने 17 रन तथा अभिषेक कुमार महतो ने 10 रन बनाए।

स्टूडेंट क्लब चाईबासा की ओर से आकाश यादव ने 32 रन देकर तीन विकेट, तौसिफ एहसान ने 35 रन देकर तीन विकेट तथा अतुल ने 16 रन देकर दो विकेट हासिल किए। मनीष कुमार को एक सफलता हाथ लगी जबकि एक खिलाड़ी रन आउट का शिकार हुआ।

Related Posts